टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि बापजी सबके सामने दावा करेंगे कि नॉयना ने उनके आंगन में लगी तुलसी का अपमा किया है. बापजी नॉयना को खूब डांटने वाले हैं.
बापजी नॉयना से माफी मांगने के लिए कहेंगे. ऐसे में नॉयना तुलसी के पेड़ के पास जाकर माफी मांगने वाली है.
यहां पर तुलसी भी पेड़ के सामने खड़ी होगी. यही वजह है जो माफी मांगते हुए नॉयना का बहुत दिमाग खराब होगा.
बापजी तुलसी से बहुत इंप्रेस होने वाले हैं. बातों ही बातों में बापजी तुलसी से एक बड़ा वादा कर डालेंगे.
बापजी कहेंगे कि वो तुलसी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं. ये बात सुनकर नॉयना और मिहिर को सदमा लग जाएगा.
बापजी का सपोर्ट मिलते ही नॉयना तुलसी को भड़काने वाली है. नॉयना तुलसी से कहेगी कि उसे बापजी से और कर्जा ले लेा चाहिए ताकि मिहिर के बिजनेस को बचाया जा सके. ये बात सुनकर तुलसी भड़क जाएगी.
इसी बीच बापजी के लोग मिहिर और तुलसी को एक ही कमरे में रहने के लिए कहेंगे. जैसे ही नॉयना बीच में टांग अड़ाएगी वैसे ही नॉयना की बोलती बंद कर दी जाएगी.
अकेले में नॉयना मिहिर पर डोरे डालने की कोशिश करे वाली है. नॉयना मिहिर का हाथ थामकर बात करेगी. ऐसे में मिहिर बिना देर किए नॉयना से दूरी बनाएगी. मिहिर की ये हरकत नॉयना को चुभेगी.
नॉयना मिहिर से पूछेगी कि वो उससे अलग होने की क्यों कोशिश कर रहा है. ऐसे में मिहिर नॉयना को याद दिलाएगा कि वो अब भी तुलसी का ही पति है. मिहिर की ये बात नॉयना को जलाकर राख कर देगी.