भिगो-भिगोकर नॉयना को जूते मारेगी तुलसी, टीवी सीरियल में आएगा सबसे बड़ा तूफान...
टीवी सीरियल में देखेंगे कि शादी में जाने से पहले नॉयना तुलसी से मुलाकात करेगी. नॉयना तुलसी से पूछेगी कि क्या वो उससे नाराज है.
तुलसी दावा करेगी कि नॉयना उसकी दोस्त तो क्या दुश्मन बनने के लायक भी नहीं है. नॉयना से तुलसी कहेगी कि मिहिर जब उसके पास गया था उसका रिश्ता उसी दिन खत्म हो गया था.
मिहिर कार में तुलसी से बात करने की कोशिश करेगा. तुलसी मिहिर को याद दिलाएगी कि एक कार में साथ जाना उसकी मजबूरी है लेकिन उससे कोई जबरदस्ती बात नहीं कर सकता.
नॉयना के सामने तुलसी मिहिर की पत्नी कहलाई जाएगी. बापजी के बेटे की शादी में तुलसी मिहिर का हाथ थामकर पहुंचेगी.
यहां पर बापजी तुलसी और मिहिर का स्वागत करने वाले हैं. बापजी नॉयना को कबाब में हड्डी बताएंगे.
तुलसी के सामने अपनी बेइज्जती होते देखकर नॉयना का पारा हाई हो जाएगा. लोगों के सामने नॉयना बापजी से कुछ नहीं कह पाएगी. बापजी अपने घर में तुलसी और मिहिर को एक अलग कमरा रहने के लिए देंगे.
बापजी की वजह से तुलसी और मिहिर को लंबे समय बाद एक ही कमरे में रहने का मौका मिलने वाला है. इस दौरान मिहिर तुलसी से बात करने की कोशिश करेगा.
तुलसी और मिहिर के बीच की दूरी कम नहीं होगी. तुलसी और मिहिर को अलग करने के लिए नॉयना एक और चाल चलने वाली है.
तुलसी और मिहिर का तलाक करवाने के लिए नॉयना धरती आसमान एक कर देगी. हालांकि ऐन मौके पर मिहिर नॉयना को धोखा देगा.