Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: टीवी का मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से भर गया है। स्मृति ईरानी स्टारर इस शो में अब कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है जहां हर एपिसोड दर्शकों के लिए नया शॉक लेकर आ रहा है।
सीरियल में सबसे बड़ा झटका तब लगा जब तुलसी की अपनी बेटी परी उसके खिलाफ खड़ी हो गई। तुलसी को कभी उम्मीद नहीं थी कि उसकी बेटी ही उसके घर को तोड़ने की वजह बनेगी।
रणविजय इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड है। वह अपने दोस्त को कहता है कि उसने परी को इस तरह तैयार कर लिया है कि अब मिहिर विरानी खुद उसे अपना दामाद बनाएगा।
नए एपिसोड में दिखाया गया कि मिहिर, वीडियो कॉल पर नोयोनिका से बात करता है। वह मिहिर से मिलने के लिए कहती है और वह भी तैयार हो जाता है।
फंक्शन में तुलसी को यह भी पता चलता है कि परी ने वो कपड़े नहीं पहने जो उसने चुने थे। वहीं, वृंदा और अंगद एक-दूसरे के और करीब आने लगते हैं। तुलसी को वृंदा की सोच और फैसले अच्छे लगने लगते हैं। अब उसे लगने लगा है कि वृंदा अंगद के लिए सही चुनाव हो सकती है।
इसी बीच अंगद अपने पिता को फोन करता है, लेकिन मिहिर कॉल काट देता है। यह देखकर परी बेहद खुश होती है कि नोयोनिका फंक्शन में आ गई है।
एकता कपूर प्रोडक्शन के इस शो का नया प्रोमो भी सामने आया है। इसमें दिखाया गया कि नोयोनिका, मिहिर को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बाहर से वह तुलसी की चिंता करती दिखती है, लेकिन अंदर से उसका मकसद सिर्फ मिहिर को हासिल करना है।
प्रोमो में दिखाया गया कि मिहिर-नोयोनिका डांस करते हैं। यह देखकर नोयोनिका बहुत खुश होती है जबकि तुलसी का दिल टूट जाता है।
परी का रवैया भी बदल जाता है। वह अपनी मां तुलसी से रूखा बर्ताव करती है लेकिन नोयोनिका से बेहद चहकते हुए मिलती है। परी यहां तक कहती है, “आज आपकी वजह से पापा वापस आ जाएंगे।” तुलसी यह सुनकर अंदर से टूट जाती है।