पत्ता गोभी खाना स्वादिष्ट होती है साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद भी.
लेकिन पत्ता गोभी में खाने में डर भी लगता है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि पत्ता गोभी खाने से दिमाग में कीड़े घुस जाते हैं.
पर क्या ये सच है? जी हाँ यह सच है पत्ता गोभी के कीड़े दिमाग में घुस सकते हैं जो मौत की वजह बन सकता है.
पत्ता गोभी में टेपवॉर्म होता है यह टेपवॉर्म मिट्टी या गंदे पानी में होता है.
टेपवॉर्म के अंडे- कीड़े जमीन में उगने वाली सब्जियों में जैसे पत्ता गोभी, फूलगोभी से चिपक जाते हैं.
आँतों में जाने के बाद धीरे धीरे वो ब्लड सप्लाई के जरिए दिमाग में जाकर चिपक जाता है.
दिमाग में यह रिएक्शन करते हैं. यह धीरे धीरे सैकड़ों की संख्या में बढ़ जाती है.
इस स्थिति न्यूरोसिस्टिसरकोसिस कहा जाता है. इससे ब्रेन में सूजन, सिस्ट (गाँठें), मिर्गी के दौरे, की समस्या होती है. इससे मरीज कोमा में जा सकता है या मौत भी हो सकती है.
पत्ता गोभी या किसी भी सब्जी को ठीक से साफ न किया जाए या ठीक से न पकाया जाये तो अंडे खाने के बाद आंतों में चला जाता है.