करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. यह दिन शादीशुदा महिलाओं के लिये बहुत खास होता है.
करवा चौथ के दिन स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है और रात में चांद देखकर व्रत खोलती है.
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या पति भी अपनी पत्नी के लिए ये व्रत रख सकता है?
जिस तरह पत्नी पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. तो पति भी दांपत्य जीवन भी खुशहाली के लिए व्रत रख सकते हैं.
लेकिन पति व्रत रखते हैं तो इसके नियम थोड़े अलग होते हैं. पति सुबह उठकर स्नान करें, मां गौरा और शिव जी की पूजा करें.
शाम के समय पति के साथ माता करवा की पूजा करें कथा सुने.
रात में चाँद को अर्घ्य देकर व्रत खोले.
वैसे तो करवा चौथ का व्रत निर्जला रखना होता है लेकिन नहीं रख सकते तो पानी पीया जा सकता है.