चाय किसे नहीं पसंद, सुबह उठते ही कई लोगों सबसे पहले गर्मागर्म चाय पीते हैं.
चाय के शौकीन कुछ लोग तो दिन में 4 से पांच कप चाय पी लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यह लिवर को बीमार बना सकता है.
जी जहाँ ज्यादा चाय पीने से लिवर पर असर पड़ता है आपका लिवर बिमार ख़राब हो सकता है.
दूध और चीनी से बनी चाय में ज्यादा पीने से सैचुरेटेड फैट और शुगर के कारण लिवर के अंदर फैट जमा होने लगता है.
अगर आप बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग चाय पीते हैं तो इसमें मौजूद कैटेचिंस और कैफीन की वजह से लिवर का वह रास्ता जहां से गंदगी निकालती है वह ब्लॉक हो जाता है.
बहुत ज्यादा पीने से पाचन गड़बड़ हो जाता है धीरे धीरे जिसका असर लिवर पर पड़ता है और फिर लिवर खराब हो सकता है.
अत्यधिक चाय के सेवन से लिवर इंफ्लेमेशन (सूजन) की समस्या हो सकती है.
ज्यादा चाय पीने से लिवर एंजाइम्स पर असर पड़ता है जिसके वजह से लिवर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.