कृष्ण जन्माष्टमी यानी श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अधिकतर लोगों को कंफ्यूजन रहता है की जन्माष्टमी कब मनाया जाए, कौन से मुहूर्त में पूजा की जाए.
जन्माष्टमी 2025 की शुरुआत 15 अगस्त रात 11:49 बजे से होगी और 16 अगस्त रात 09:34 बजे खत्म होगा.
मध्य रात्रि में जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
मुहूर्त की बात करें तो निशिता मुहूर्त 16 अगस्त सुबह12:04 से 12:47 बजे तक रहेगा. इसमें पूजा कर सकतें हैं.
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:24 से 05:07 बजे तक रहेगा.
गोधूलि मुहूर्त शाम 07:00 से 07:22 बजे तक रहेगा.
पूजा सामग्री में चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं लड्डू गोपाल को पंचामृत स्नान करवाएं, दीपक, दूध, तुलसी, फल और मिठाई चढ़ाएं.
लड्डू गोपाल को मोर पंख अर्पित और संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करें.