हरियाणा की एक चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा(YouTuber Jyoti Malhotra) को गिरफ्तार किया गया है.
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
आरोप है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं.
तो चलिए जानते हैं ज्योति मल्होत्रा कौन है और खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से उसके संबंध कैसे बने.
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है उसके इंस्टाग्राम 132 हजार फॉलोर्स हैं और यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार लोग फॉलो करते हैं.
साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान गयी थी,वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी.
इस दौरान मुलाक़ात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, फिर पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात हुई.
धीरे धीरे दानिश के जरिये से ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंट्स से हुई. जिनमें अली अहसान और शाकिर शामिल है.
ज्योति इन एजेंट्स के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में रही.
और इसके जरिये ज्योति मल्होत्रा कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं.
ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं.