लखनऊ आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर तैनात आईआरएस (IRS) गौरव गर्ग को ज्वॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा कमरे में बंद कर करके पीटा.
ज्वॉइंट कमिश्नर योगेंद्र ने पेपर वेट और घुसे से गौरव गर्ग को मारा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरव गर्ग की पत्नी यूपी कैडर की दबंग IPS रवीना त्यागी हैं. इस समय वह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर तैनात हैं.
IPS रवीना त्यागी 2014 बैच की अधिकारी है. मूलरूप से यूपी के गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में 11 नवंबर 1987 को हुआ.
IPS रवीना त्यागी के पिता फॉरेस्ट सर्विस में हैं और अभी मध्य प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं. जिस वजह से वो कई जिलों में रही.
12वीं के बाद उन्होंने जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी नोएडा से बीटेक बायोटेक्नोलॉजी से किया.
उन्होंने दो साल तक एक कंसल्टेंसी फर्म में नौकरी की, फिर सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गयी.
2014 में उन्हें सफलता मिली और IPS का पद मिला. IPS बनने के बाद उन्हें UP कैडर एलॉट हुआ.
बता दें, IPS बनने से पहले ही रवीना त्यागी की शादी गौरव गर्ग के साथ हो चुकी थी. उन्होंने पढाई में उनका बहुत सपोर्ट किया.
उस दौरान रवीना त्यागी के पति गौरव गर्ग भी UPSC की तैयारी कर रहे थे. दो साल बाद 2016 में गौरव गर्ग को सफलता मिली और सिलेक्शन IRS के लिए हो गया.