शरीर के बाकी हिस्सों के बजाए कोहनियों और घुटनों पर नज़र आने वाला कालापन सर्दियों में और बढ़ जाता है और बहुत खटकता भी है। इसे दूर करने के लिए आप शक्कर और नींबू का स्क्रब तैयार करें और लगाएं। कुछ देर में रगड़ कर छुड़ाएं।
स्क्रबिंग के बाद आप इन हिस्सों पर ग्लिसरीन, कोको बटर या शिया बटर लगा सकते हैं।
डार्कनैस को कम करने के लिए आप नींबू के रस से रोज़ाना मसाज कर सकते हैं। नींबू के रस में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं।
आप रोज़ाना एलोवेरा जैल से मसाज कर सकते हैं। यह भी स्किन डार्कनैस को कम करेगा।
हल्दी पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे काले पड़े एरिया पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए सूखने दें फिर रगड़कर छुड़ा दें।
आप हल्दी में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे एफेक्टेड एरिया पर लगाएं। हल्दी में स्किन ब्राइटनिंग के गुण होते हैं।
आलू के रस में माइल्ड ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होतीं हैं जो इन हिस्सों का कालापन दूर करेंगी। आप इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं।
आप नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर रोज़ाना लगा सकते हैं।
आप दही और सिरके को मिलाकर भी इन डार्क पड़े हिस्सों पर लगा सकते हैं।
आप को 20 से 25 मिनट इन चीज़ों को लगे रहने देना है फिर साफ कर देना है। नियमित इस्तेमाल से डार्कनैस दूर होगी।
Explore