'येंतम्मा' सॉन्ग हुआ रिलीज, सलमान और साउथ स्टार वेंकटेश का डांस वायरल, सलमान का लुंगी अवतार
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का गाना Yentamma रिलीज हो गया है।
सलमान खान इस गाने में लुंगी पहकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस गाने में सलमान लुंगी पहनकर बुलेट चलाते और डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस गाने में सलमान खान साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश के साथ नजर आ रहे हैं।
Yentamma सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
येंतम्मा ने सलमान खान, राम चरण, वेंकटेश दग्गुबाती और पूजा हेगड़े को एक ही फ्रेम में एक साथ लाया है ताकि सीटी-मार डांस मूव्स के साथ धमाल मचा सके.
यानी एंटरटेनमेंट से भरपूर यह गाना साल का कूलेस्ट स्वैग सॉन्ग माना जाने लायक है.
अगली Story के लिए क्लिक करें
Shweta Bachchan Photo: श्वेता बच्चन का रॉयल लुक देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन, देखें फोटोज