हिन्दू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों का अपना विशेष महत्व है.
इन दिनों किये जाने वाले छोटे काम का भी हमारे भाग्य और मानसिक स्थिति पर बेहद असर पड़ता है
इन्हीं में से है बाल, नाखून या दाढ़ी कटवाने का काम है, आपने सुना होगा, हफ्ते में कुछ दिन ऐसे है जब बाल, नाखून या दाढ़ी नहीं कटवाने चाहिए.
दरअसल शास्‍त्रों में बाल, नाखून या दाढ़ी कटवाने को लेकर न‍ियम‍ित वार बताए गए हैं. वरना इसके अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल कटवाने या नाखून काटने के लिए शुभ माने गए हैं.
इस दिन बाल, नाखून और दाढ़ी कटवाने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि, धन, संपत्ति, सौंदर्य और दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
रविवार के दिन सूर्य का द‍िन है. इस द‍िन बाल कटवाने से या दाढ़ी बनाने से धन, यश और कीर्ति की हानि होती है.
इसके अलावा, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल, नाखून और दाढ़ी नहीं काटें.