किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है. यह शरीर की 'फिल्टर मशीन' की तरह काम करती है.
अगर किडनी ख़राब हो जाए तो कई समस्या होती है और फिर डायलिसिस की जरुरत पड़ती है.
किडनी ख़राब होने से पहले ही शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं जिसे आप समय रहते पहचान कर ठीक कर सकते हैं.
किडनी ख़राब होने से पहले शरीर में हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस होती है.
अगर पेशाब में झाग बन रहा है, या बार-बार पेशाब आ रहा है या बहुत कम आ रहा है तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है.
किडनी में गड़गड़ी होने पर शरीर या पैरों या आंखों के आसपास में सूजन होती है.
अगर भूख नहीं लग रही है, मतली और उल्टी जैसी लग रही है तो नजरअंदाज न करें.
शरीर में लगातार खुजली हो रही है या दाने हो रहे हैं तो हो सकता है किडनी में गड़गड़ी हो.