साल में दो बार खरमास है खरमास को मलमास भी कहा जाता है. इस बार खरमास 16 दिसंबर 2025, मंगलवार से शुरू होगा और 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खत्म होगा.
खरमास के शुरू होते हो शुभ कार्यों और 16 संस्कारों को करने की मनाही होती है. तो चलिए जानते हैं खरमास में क्या न करें.
खरमास के दौरान शादी-विवाह, नए रिश्ते या शादी तय जैसे मांगलिक कार्य नहीं करते.
खरमास के दौरान नया घर लेने या गृह प्रवेश से बचे.
नया व्यवसाय शुरू करने का सोच रहे हैं तो न करे, खरमास के दौरान अशुभ माना जाता है.
खरमास के दौरान कार, बाइक या कोई भी वाहन खरीदना अशुभ माना जाता है.
खरमास में मुंडन, नामकरण, जनेऊ जैसे संस्कार नहीं करते हैं.
कोई भी बड़ा धार्मिक अनुष्ठान जैसे यज्ञ, हवन करने से परहेज किया जाता है.
खरमास में सोना-चांदी जैसी कीमती चीजें खरीदना शुभ नहीं माना जाता.