Sumbul Touqeer Khan News Show Kavya Ek Jazba Ek Junoon Promo: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान टीवी पर धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार हैं।
सुंबुल तौकीर खान के हाथ एक बड़ा टीवी शो लगा है, जिसमें वह आईएएस ऑफिसर के तौर पर नजर आएंगी। बीते दिन सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ है
जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। प्रोमो वीडियो में सुंबुल तौकीर खान का नया अवतार देखने लायक रहा।
उनकी एक्टिंग ने एक बार फिर से लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सुंबुल तौकीर खान के 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' से जुड़ा प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के अपकमिंग शो 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' से जुड़ा प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 75 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में देखने को मिला कि काव्या के पिता को सरकारी ऑफिसर्स के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है, लेकिन फिर भी वे उसके पिता की बातें नहीं सुनते हैं। ऐसे में काव्या खुद भी आईएएस ऑफिसर बनने का फैसला करती है।
हालांकि जब लोग उससे मिलने के लिए तड़पते हैं तो काव्या न केवल उनकी मदद करती है, बल्कि उन्हें गले से भी लगाती है।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के नए शो 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' के प्रोमो से लोग भी काफी खुश दिखाई दिये। एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "ये स्टोरी बिल्कुल नई लग रही है, जो बाकी प्लॉट्स से काफी अलग है।
सुंबुल के लिए तो क्या ही कहना, आप शानदार हो। काव्या की आंखों में चमक और एक औदा, आप जबरदस्त एक्ट्रेस हैं।" दूसरे यूजर ने उत्साह जाहिर करते हुए लिखा, "सुंबुल तौकीर खान पर्दे पर वापिस आ चुकी है।
इस चीज के लिए हम बहुत एक्साइटेड हैं।" बता दें कि सुंबुल तौकीर खान को नए शो के लिए निमृत कौर आहलुवालिया, उल्का गुप्ता, मयूरी देशमुख और कंवर ढिल्लों जैसे सितारों ने भी बधाइयां दीं।