कौन है वो पहली एक्ट्रेस, जो 75 साल पहले कराया हॉट फोटोशूट

फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा दौर था जब स्टाइलिश-बोल्ड या थोड़े खुले कपड़े पहनना किसी हिरोइन के लिए आसान नहीं थी.
लेकिन उसी दौर में एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें 'बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल' कहा जाता है. क्या आप जानते है कौन है वो...
वही इस एक्ट्रेस की खूबसूरती और हॉट हुस्न पर भारत के लोग ही नहीं बल्कि अंग्रेज भी इस हसीना पर लट्टू की तरह फिदा थे.
जिस एक्ट्रेस की हम बता कर रहे है वो और कोई नहीं बेगम पारा थी, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज से 40-50 के दशक में हीरोइनों को कड़ी टक्कर दी थी.
बेगम पारा का जन्म 25 दिसंबर 1926 को पंजाब के झेलम में हुआ था. उनका असली नाम जुबैदा उल हक था. फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से अट्रैक्ट होकर, वह बॉम्बे आईं और अपना नाम बदलकर बेगम पारा रख लिया.
फिल्मों में उन्हें पहला मौका 1944 में चांद' फिल्म से मिला. भले ही उन्हें शुरुआत में मुख्य एक्ट्रेस के रूप में बहुत बड़े रोल नहीं मिले, लेकिन उनकी खूबसूरती ने जल्द ही मशहूर कर दिया.
जिस समय फिल्मों में हीरोइनें केवल साड़ी, सूट या ट्रेडिशनल ड्रेस में आती थीं, उसी दौर में बेगम पारा ने एक बोल्ड फोटोशूट करवाकर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया.
बेगम पारा ने लाइफ मैगजीन के लिए यह फोटोशूट करवाया था, जिसे मशहूर फोटोग्राफर जेम्स बुर्के ने शूट किया था.
एक्ट्रेस बेगम पारा के हाथ में सिगरेट, खुले बाल और बोल्ड अदाओं वाली इन तस्वीरों ने उन्हें रातों-रात 'ग्लैमर गर्ल' बना दिया.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस की इस फोटोशूट के सामने आने के बाद बॉलीवुड की पहली 'Bombshell' और 'Pin Up Girl' जैसे नाम मिले. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी सैनिक उनकी तस्वीरें अपनी जेब में रखकर जंग लड़ने जाते थे. वही बेगम पारा ने दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की थी.