Katha Ankahee Upcoming Twist 27 July: सोनी टीवी के दमदार शो 'कथा अनकही' ने शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में भली-भांति जगह बनाई हुई है। अदनान खान और अदिति शर्मा की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
हालांकि 'कथा अनकही' में लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि कथा जल्द से जल्द वियान को प्रपोज करे। खास बात तो यह है कि अब फैंस का यह इंतजार खत्म होने पर आ गया है।
वहीं अदिति शर्मा और अदनान खान के 'कथा अनकही' के करंट ट्रैक के बारे में बात करें तो बीते दिन शो में देखने को मिला कि आरव को पता चलता है कि वियान ही उसका रॉबिन है और उसकी मम्मा का खास दोस्त भी है।
दूसरी ओर कथा, वियान के पेरिस जाने से मायूस होती है। हालांकि अदनान खान और अदिति शर्मा के 'कथा अनकही' में आने वाले दिलचस्प मोड़ यहीं नहीं खत्म होते हैं।
अदिति शर्मा स्टारर 'कथा अनकही' में आज रात देखने को मिलेगा कि वियान पेरिस ट्रिप के लिए ऑफिस से रवाना हो जाएगा। वह कार में तस्वीरें देखर रहा होगा कि उसे एक फोटो में कथा के प्यार का हिंट मिलेगा।
दरअसल, उस तस्वीर में कथा, वियान को बहुत प्यार से देख रही होगी। इस चीज से वियान खुश होगा और ड्राइवर को कार तुरंत ऑफिस की तरफ मोड़ने के लिए कहेगा।
अदनान खान के 'कथा अनकही' में दिखाया जाएगा कि कथा और वियान ऑफिस में एक साथ आएंगे। मौका देखकर कथा वियान को प्रपोज कर देगी।
वह वियान से कहेगी, "मुझे जिंदगी आपके साथ प्यार के इमारत को बनाने में, सजाने में और इसमें रहकर गुजारनी है।" कथा के इस प्रपोजल से वियान की आंखों में आंसू आ जाएगा और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
एंटरटेनमेंड का तड़का लिये 'कथा अनकही' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में देखने को मिलेगा कि कथा संग वक्त बिताने के चक्कर में वियान पेरिस की फ्लाइट छोड़ देगा।
वहीं तेजी वियान के साथ पेरिस जाने का इंतजार करेगी, लेकिन नहीं जा पाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि तेजी का कथा और वियान को दूर रखने का न केवल प्लान बर्बाद होगा, बल्कि वह कथा से और भी ज्यादा नफरत करने लगेगी।