Katha Ankahee Twist 1 August: सोनी टीवी का धमाकेदार शो 'कथा अनकही' इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। दरअसल, शो में दर्शकों को जिस चीज का इंतजार था, वह उन्हें मिल चुकी है। 'कथा अनकही' में वियान और कथा की प्रेम कहानी शुरू हो चुकी है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है।
बीते दिन अदिति शर्मा और अदनान खान के 'कथा अनकही' में देखने को मिला कि कथा आरव को अपनी और वियान की प्रेम कहानी के बारे में बताने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ कह नहीं पाती।
दूसरी ओर वियान तेजी को समझाने में लगा रहता है कि वह उसके साथ क्यों पेरिस नहीं जा पाया। हालांकि अदिति शर्मा और अदनान खान के 'कथा अनकही' में आने वाले दिलचस्प मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
अदिति शर्मा स्टारर 'कथा अनकही' में देखने को मिलेगा कि कथा और वियान ऑफिस में रोमांटिक होंगे। वियान कथा के साथ वक्त बिताने की कोशिश करेगा और उसे गले लगाने की कोशिश करेगा। लेकिन कथा उसे रोक देगी।
इसपर वियान जवाब देगा कि ऑफिस में सबको पता चल ही जाएगा। लेकिन कथा उसे रोकते हुए कहेगी, "जब सही वक्त आएगा, तब सबको पता लगेगा।"
अदनान खान स्टारर 'कथा अनकही' में देखने को मिलेगा कि आरव अपनी मां को लेकर परेशान होगा। वह खुद से बात करेगा कि जब तुझे पता है कि रॉबिन को मम्मा पसंद है तो तू उनके लिए कुछ कर ना।
ऐसे में आरव बिना किसी को बताए तेजी के घर पहुंच जाएगा। 'कथा अनकही' को लेकर माना जा रहा है कि आरव तेजी को कथा और वियान के रिश्ते के बारे में बताएगा और उसे कथा की बर्थडे पार्टी के लिए भी न्योता देगा।
'कथा अनकही' में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि ऑफिस स्टाफ वियान से कथा के लिए केक बुक करने के बारे में पूछेगी। ऐसे में वियान को लगेगा कि उसे कथा संग अफेयर के बारे में पूछा है।
ऐसे में जब वह अपनी स्टाफ से सवाल करेगा कि तुम्हें कैसे पता तो वो जवाब देगी कि सबको पता है। उसकी बातों से वियान को गलतफहमी हो जाएगी कि ऑफिस में कथा और वियान का अफेयर हर किसी को मालूम है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वियान गलती से अपने रिश्ते की पोल खोल बैठेगा।