Katha Ankahee Twist 1 August: सोनी टीवी का धमाकेदार शो 'कथा अनकही' इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। दरअसल, शो में दर्शकों को जिस चीज का इंतजार था, वह उन्हें मिल चुकी है। 'कथा अनकही' में वियान और कथा की प्रेम कहानी शुरू हो चुकी है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है।