10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ का व्रत रखा जायेगा. इस दिन महिलाएं अपनी पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है.
महिलाएं विधि-विधान से पूजन करती है और दिन भर निर्जला व्रत रख रात में चाँद देखकर पारण करती है.
एक तरफ जहाँ करवा चौथ व्रत जहाँ पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए होता है वही, पति -पत्नी के बीच प्यार भी बढ़ाता है.
करवा चौथ व्रत को लेकर लोगों के मन में कई सवाल रहते हैं जिनमे से एक है व्रत के दिन दंपति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए या नहीं.
हिंदू धर्म के ग्रंथों के अनुरसार, कोई भी व्रत हो, करवा चौथ, तीज या नवरात्रि इस दौरान मन में गलत विचार नहीं रखना चाहिए.
यानी करवा चौथ के दिन पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए.
शारीरिक संबंध बनाने से करवा चौथ व्रत की पवित्रता भंग होती है जिससे व्रत का फल नहीं मिलेगा. क्युकी व्रत के दौरान शरीर और मन दोनों की पवित्रता बनाये रखना चाहिए.
व्रत के समय शारीरिक संबंध बनाने से व्रतियों का उपवास भंग होने के साथ ही भगवान भी नाराज हो जाते हैं