सभी पूर्णिमा तिथियों में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है. इस दिन देव दीपावली मनाई जाती है.
देव दीपावली देवताओं की दिवाली होता है. इस दिन भगवान विष्णु माता लक्ष्मी के पास धरती लोक पर आते हैं.
जिस वजह से कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीप (दीपदान)जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है, भगवान प्रसन्न होते हैं साथ ही साल भर की पूर्णिमाओं का फल एक साथ मिल जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं इस दिन कितने दीपक जलाने चाहिए और दीपदान की विधि क्या है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन 5, 7, 11, 21, 51 या फिर 101 दीपक जलाना शुभ होता है. कुछ लोग 365 बाती का दीया भी जलाते हैं.
इस दिन घर में शुद्ध घी या सरसों के तेल का दीपक ही जलाये.
दीपक को घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थान और छत पर दीप जलाएँ ताकि हर तरफ उजाला हो.
दीप जलाते समय भगवान विष्णु और भगवान शिव का स्मरण करे “ॐ नमो नारायणाय” या “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें.
संभव हो तो इस दिन नदी या तालाब में दीपदान जरूर करें