नवरात्रि में कन्या पूजन का विधान है. कन्या पूजन का विशेष महत्व है.
बिना कन्या पूजन के नवरात्रि के व्रत को अधूरा माना जाता है.
कन्या पूजन में नौ कन्याओं और एक बालक को घर बुलाकर खाना खिलाया जाता है. लेकिन इस दौरान कुछ नियमो का ध्यान रखना चाहिए.
कन्याओं को साथ और स्वक्छ जगह पर ही भोजन कराएं.
कन्या पूजन में कन्याओं को सात्विक भोजन ही करवाएं साथ ही पूरी पवित्रता और सच्चे मन से भोजन तैयार करें.
कन्या पूजन के दौरान काले वस्त्र भूलकर भी न पहने. और न ही बच्चियों को तोहफे में दें.
कन्या पूजन के दौरान बच्चियां और छोटे बालक शरारत करते हैं लेकिन ध्यान रहे आप इनका अपमान न करें.
भोजन कराने के बाद बिना तोहफे या दक्षिणा के कन्याओं को खाली हाथ घर न भेंजें.