कनेर फूल से सेहत को के कई फायदे भी मिल सकते हैं, आइए जानते हैं कनेर के फूल से मिलने वाले फायदे.
कनेर के फूलों का काढ़ा पीने से मासिक धर्म में होने वाला दर्द और अनियमितता दूर होती है.
फूलों को पीसकर लगाने से दाने, फोड़े और फुंसी जैसे त्वचा रोगों में आराम मिलता है.
कनेर के फूलों का रस सूजन और दर्द कम करके पाइल्स के लक्षणों को कम करता है.
कनेर के फूलों से बना लेप या तेल सूजन घटाकर जोड़ों के दर्द से राहत देता है.
इसमें मौजूद कार्डियोप्रोटेक्टिव गुण दिल को मजबूत बनाने और रक्त संचार बेहतर करने में सहायक हैं.
कनेर का फूलों से बना तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और रूसी को कम करता है.
कनेर के पौधे में ज़हर भी है, इसलिए इसका प्रयोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर करें.