इस साल कामदा एकादशी 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को मनाई जाएगी.
कामदा एकादशी तिथि चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी को आती है, और भगवान विष्णु को समर्पित होती है.
‘कामदा’ का अर्थ होता है – इच्छाओं को पूर्ण करने वाली.
मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
इस दिन भूखे और जरूरतमंदों को अन्न और जल का दान करना अत्यंत शुभ होता है. घर में अन्न-समृद्धि और शांति बनी रहती है.
कपड़े किसी गरीब या ब्राह्मण को दान करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और भाग्य मजबूत होता है.
भगवान विष्णु को फल और मिठाई अर्पण करना और बाद में जरूरतमंदों में बांटने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और विशेष कृपा प्रदान करते हैं.
अपनी क्षमता अनुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को धन या दक्षिणा का दान करने से आर्थिक स्थिरता आती है और धन संबंधी कष्टों का निवारण होता है.
इस दिन श्रीमद्भगवद्गीता, विष्णु सहस्रनाम या दूसरे धर्मग्रंथों का दान ज्ञानवृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है.
गर्मी के मौसम में छाता, जूते का दान करना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है, इससे भगवान की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है.