कड़ा क्यों पहनते हैं हमेशा दाहिने हाथ में? यह परंपरा मुख्य रूप से हिंदू और सिख धर्म से जुड़ी है. कड़ा एक गोल धातु का आभूषण होता है, जो चांदी, सोना, तांबा या अष्टधातु से बनता है. इसे कलाई पर पहनने की आदत पुरानी है, लेकिन दाहिने हाथ का चुनाव क्यों? आइए आसान भाषा में समझते हैं.