Jio SIM Active: Jio ने फिर दिया यूजर्स को तगड़ा झटका, SIM एक्टिव अब रखना हुआ महंगा...

Jio SIM Active: Jio ने फिर दिया यूजर्स को तगड़ा झटका, SIM एक्टिव अब रखना हुआ महंगा...

Jio SIM Active: Jio ने फिर दिया यूजर्स को तगड़ा झटका, SIM एक्टिव अब रखना हुआ महंगा...
जियो ने अपने पोर्टफोलियो से दो रिचार्ज को फिर रिमूव कर दिया है. ये दोनों ही प्लान्स कम कीमत पर आते थे. कंपनी ने बिना किसी जानकारी के इन्हें रिमूव किया है.
Jio SIM Active: Jio ने फिर दिया यूजर्स को तगड़ा झटका, SIM एक्टिव अब रखना हुआ महंगा...
हम बात कर रहे हैं Jio के 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान की, जिन्हें कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है.
Jio SIM Active: Jio ने फिर दिया यूजर्स को तगड़ा झटका, SIM एक्टिव अब रखना हुआ महंगा...
हाल में ही जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. इसके बाद कंपनी ने कई प्लान्स को रिमूव किया है और कुछ की कीमतें रिवाइज की हैं.
बढ़ी हुई कीमतों के बाद Jio यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि, इनकी कीमत Airtel से कम है.
Jio का मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 189 रुपये का है, जो Airtel के 199 रुपये के प्लान से 10 रुपये सस्ता है.
Jio के 189 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को 2GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. पहले ये प्लान 155 रुपये का आता था. यानी कंपनी ने इसकी कीमत 22 परसेंट बढ़ाई है.
कंपनी ने सिर्फ रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में ही इजाफा नहीं किया है. बल्कि कंपनी ने अपनी Unlimited 5G सर्विस में भी बदलाव कर दिया है.
अब 5G सर्विस का फायदा सिर्फ डेली 2GB या इससे ऊपर के डेटा प्लान्स के साथ मिलेगा. 1.5GB डेली डेटा वाले यूजर्स को 5G डेटा बूस्टर खरीदना होगा.