Jio का डबल धमाका प्लान: मात्र इतने में 11 महीने की वैलिडिटी

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स के ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करती है, जो स्पेशल यूजर्स के लिए होते हैं.
ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं, जो 900 रुपये से भी कीमत में आता है और 11 महीने का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है.
यानी कम खर्च में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान मिलेगा. इसमें आपको डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
हम बात कर रहे हैं, जियो के 895 रुपये के प्लान की. ये प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
कंपनी 28 दिनों की कुल 12 साइकिल ऑफर करती है. इसमें कंज्यूमर्स को कुल 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी में मिलता है.
हालांकि, ये डेटा एक बार में नहीं मिलता है. कंपनी 28 दिनों के लिए सिर्फ 2GB डेटा ऑफर करती है. इस तरह से 12 साइकिल में 24GB डेटा मिलता है.
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 SMS हर 28 दिनों की साइकिल के लिए मिलता है. यानी पूरी साइकिल में 600 SMS मिलेंगे.
इसमें आपको JioTV और JioAICloud का एक्सेस मिलता है. ये प्लान किफायती जरूर है, लेकिन सभी लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
ये प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है. अगर आप एक जियो फोन यूजर हैं, तो ही आपको इसका फायदा मिलेगा.