आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे, झनक के पिता की मौत हो चुकी है। झनक अपने पिता का अंतिम संस्कार करने पहुंची है।
इस दुख की घड़ी में झनके के साथ अनिरुद्ध, छोटॉन, अर्शी के पिता, बड़ी मां, ललॉन और बड़े पापा खड़े हैं। झनक मुंबई जाना चाहती है, लेकिन अनिरुद्ध चाहता है कि झनक अभी कुछ दिनों तक कोलकाता में ही रहे।
अर्शी को इस चीज का बुरा लग रहा है, लेकिन अनिरुद्ध अर्शी के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा है। अनिरुद्ध की दादी झनक के पिता का श्राद्ध करने की बात करेंगी।
वो कहेंगी कि घर में उनके छोटे बेटे की शादी है। वो इस खुशी के मौके पर किसी की मौत का साया नहीं पड़ने देंगी।
दादी को जवाब देते हुए झनक कहेगी कि वो अपने पिता की श्राद्ध इस घर से नहीं करना चाहती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, झनक उतना बोलेगी कि अर्शी बीच में ही उस पर बरस पड़ेगी। अर्शी जब झनक को सुना रही होगी, अनिरुद्ध अर्शी के खिलाफ आवाज उठाएगा।
वो कहेगा कि वोे चाहता है झनक अभी यहीं रुके। अनिरुद्ध को अपने प्यार का एहसास हो गया है।
लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सारे घरवालों के सामने अनिरुद्ध अपने इस प्यार का ऐलान करेगा। अभी झनक की मां को लेकर फैसला आना है।
सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है। हालांकि, झनक जानती है कि सृष्टि मुखर्जी उसकी मां है, लेकिन वो सृष्टि का नाम नहीं लेना चाहती है। अर्शी को भी वो यही कहेगी की काश ये बात सच नहीं होती कि वो और अर्शी बहनें हैं।