Jhanak 28 March 2024: अर्शी और परिवार वालों को ठुकराएगा अनिरुद्ध, बिपाशा-सृष्टि की आएगी अब शामत...
Jhanak 28 March 2024: अर्शी और परिवार वालों को ठुकराएगा अनिरुद्ध, बिपाशा-सृष्टि की आएगी अब शामत...
Jhanak 28 March 2024: अर्शी और परिवार वालों को ठुकराएगा अनिरुद्ध, बिपाशा-सृष्टि की आएगी अब शामत...
सीरियल झनक की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस सीरियल ने टीवी टीआरपी में अच्छी पोजीशन हासिल की है। सीरियल की शुरुआत उसी ट्रैक के साथ होगी जब छुटोन की सभी लोग बेइज्जती कर रहे होंगे।
Jhanak 28 March 2024: अर्शी और परिवार वालों को ठुकराएगा अनिरुद्ध, बिपाशा-सृष्टि की आएगी अब शामत...
अनिरुद्ध को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। वो अपनी मां और पिता को साफ कह देगा कि पैसों की वजह से किसी को जज नहीं करना चाहिए। छुटोन उसके लिए भगवान की तरह है।
Jhanak 28 March 2024: अर्शी और परिवार वालों को ठुकराएगा अनिरुद्ध, बिपाशा-सृष्टि की आएगी अब शामत...
ऐसे में उसके बारे में वो कुछ भी उल्टा सीधा नहीं सुन सकता है। अप्पु भागते हुए खाने के टेबल के पास आएगी। वो झनक को लेकर जो बुरा सपना देखा होगा उसके बारे में बताएगी। ये सुनते ही अनिरुद्ध काफी घबरा जाएगा।
अप्पू और छुटोन दोनों मिलकर पूरे घर में झनक को ढूंढेंगे। झनक बालकनी में बेहोश पड़ी होगी। उसकी हालत देखकर छुटोन और अप्पू घबरा जाएंगे। इस बारे में वो जाकर अनिरुद्ध को बताएंगे।
अनिरुद्ध बिना देरी करें झनक के पास जाएगा। छुटोन झनक को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहेंगे, लेकिन वो अनिरुद्ध को इस बात के लिए भी वॉर्निंग देंगे कि यदि उसने झनक को उठाया तो सभी लोग फिर से बुरा मान जाएंगे। अनिरुद्ध बिना किसी की परवाह किए झनक को हॉस्पिटल लेकर जाएगा।
जैसे ही अनिरुद्ध नीचे लेकर झनक को आएगा तो सभी घरवाले उसे खूब सुनाएंगे। साथ ही कहेंगे कि उसे झनक की मदद नहीं करनी चाहिए। अनिरुद्ध सभी से कहेगा कि क्या उनके अंदर कोई इंसानियत नहीं।
वो सभी को इग्नोर करके झनक को तुरंत ही हॉस्पिटल लेकर चला जाएगा। बाद में बिपाशा और अनू की मां फोन करके सृष्टि को हॉस्पिटल बुलाएंगे, लेकिन वो नहीं आएगी।
इसके बाद अर्शी के घर में अनिरुद्ध और झनक को लेकर खूब हंगामा होता हुआ दिखाई देगा। अब देखना ये होगा कि क्या झनक की जान बचा पाएगा अनिरुद्ध या फिर नहीं।