अनिरुद्ध भी डाइवोर्स पेपर पर साइन कर देंगी। अनिरुद्ध और झनक का रिश्ता खत्म होते देख अर्शी खुश होगी और अपनी शादी की दूसरी रस्मों को शुरू करेगी। इधर झनक को अपनी लाइफ से दूर जाता देख अनिरुद्ध बेचैन हो जाएगा। क्या अनिरुद्ध और झनक की बेचैनी करवाएगी दोनों को प्यार का इजहार।