Jhanak 27 June 2024: मेहमानों के सामने मुंहतोड़ जवाब देगी झनक, शो में होगा आज ये बड़ा बवाल...
स्टार प्लस के सीरियल 'झनक' में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। जो फैंस झनक और अनिरुद्ध को साथ देखना चाहते हैं उनके लिए बुरी खबर यह है कि अब झनक और अनिरुद्ध लीगल तरीके से अलग होने जा रहे हैं।
घरवालों के सामने झनक और अनिरुद्ध डाइवोर्स पेपर पर साइन करेंगे। झनक अनिरुद्ध का रिश्ता खत्म होते ही अर्शी खुशी महसूस करेगी।
हालांकि, झनक के पेपर साइन करने के बाद कुछ ऐसा होगा कि झनक घरवालों को सभी मेहमानों के सामने जवाब देगी।
अनिरुद्ध के घरवाले सभी मेहमानों के सामने अनिरुद्ध और झनक से डाइवोर्स पेपर पर साइन करेंगे।
झनक और अनिरुद्ध जब पेपर साइन करने जा रहे होंगे तो अनिरुद्ध के दादा पूछेंगे कि जब झनक और अनिरुद्ध का कोई रिश्ता है ही नहीं तो वो पेपर पर साइन क्यों करेंगे?
हालांकि, अनिरुद्ध के पापा के कहने के बाद झनक डाइवोर्स पेपर पर साइन करेगी। झनक को लगता है कि अनिरुद्ध पेपर पर साइन करने को तैयार है।
इसलिए वो भी गलतफहमी के चलते पेपर साइन करेगी। झनक जब पेपर साइन करती है तो वहां खड़े लोग ताली बजाते हैं।सभी को ताली बजाते देख झनक गुस्सा हो जाएगी।
झनक गुस्से में सबसे कहेगी कि आप लोगों ने तालियां इसलिए बजाईं क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वो पेपर साइन नहीं करेगी। इसपर झनक कहती है कि उसके पास पेपर ना साइन करने की कोई वजह ही नहीं है। वो अनिरुद्ध को देखते हुए गुस्से में ये बोलती है।
अनिरुद्ध भी डाइवोर्स पेपर पर साइन कर देंगी। अनिरुद्ध और झनक का रिश्ता खत्म होते देख अर्शी खुश होगी और अपनी शादी की दूसरी रस्मों को शुरू करेगी। इधर झनक को अपनी लाइफ से दूर जाता देख अनिरुद्ध बेचैन हो जाएगा। क्या अनिरुद्ध और झनक की बेचैनी करवाएगी दोनों को प्यार का इजहार।