आज टीवी सीरियल में देखेंगे कि, सृष्टि नकली बृजभूषण से मिलने पहुंचेगी। तब नकली बृजभूषण सृष्टि से कहेगा कि अगर तुम्हारे इस चक्कर में तुम्हारी बेटी अर्शी और अनिरुद्ध का रिश्ता टूट गया।
और अनिरुद्ध ने झनक से शादी कर ली, तो तुम क्या करोगी। इस पर सृष्टि बोलेगी कि मैं मार डालूंगी उसे।
आपको क्या लगता है कि मैं एक बार हार गई, तो दोबारा भी हार जाऊंगी। तब नकली बृजभूषण उससे कहेगा कि उसने तुम्हारी कोख से जन्म लिया है
और वो तुम्हारी बेटी है। सृष्टि उससे आगे कहेगी कि झनक उसकी बेटी है, उसे बस कोख में पाला था उसने।
लेकिन उसके बाद उसे वो छोड़कर चली आई थी। हालांकि, नकली बृजभूषण सृष्टि की ये सारी बातों को रिकॉर्ड कर लेगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अगले दिन अनिरुद्ध का पिता सूबत के तौर पर कविता भानुशाली को कटघरे में खड़ा करेगा और कविता अपनी पहचान पंडित बृजभूषण की पत्नि बताएगी।
साथ ही बेटी का नाम झनक बताएगी। उसकी ये बात सुनकर झनक और बृजभूषण हैरान रह जाएंगे।
दूसरी तरफ, अनिरुद्ध अपने पिता के खिलाफ जाकर झनक का साथ दे रहा है। जिसकी वजह से उसके पिता काफी नाराज है।
इस दौरान अनिरुद्ध अपने पिता से कहेगा कि आपको अपना पिता कहने में भी शर्म आ रही है।
क्योंकि आप गलत का साथ दे रहे हैं, लेकिन मैं कभी भी गलत का साथ नहीं दूंगा।
NEXT
Explore