Jhanak 2 November 2024: झनक का अब होगा बुरा से भी बुरा हाल, पैरों तले खिसकी जमीन...
झनक में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि स्टेज पर एक लड़की डांस कर रही होती है।
Jhanak 2 November 2024: झनक का अब होगा बुरा से भी बुरा हाल, पैरों तले खिसकी जमीन...
ऐसे में उसे देखने के लिए बोस परिवार भी वहां पर जाता है।
Jhanak 2 November 2024: झनक का अब होगा बुरा से भी बुरा हाल, पैरों तले खिसकी जमीन...
अब शो में दिखाया जाएगा कि जब स्टेज पर नूतन का चेहरा दिखाया जाता है, तो सभी लोग शॉक हो जाते हैं।
Jhanak 2 November 2024: झनक का अब होगा बुरा से भी बुरा हाल, पैरों तले खिसकी जमीन...
वहीं अनिरुद्ध, झनक झनक चिल्लाने लगेगा। हालांकि, वो उसकी एक नहीं सुनेगी।
इसके बाद झनक को बृजभूषण उसके पिता के बारे में बताता है। बृजभूषण, झनक से कहता है।
कि तुम्हारे पिता बहुत पॉपुलर डांसर थे। ऐसे में झनक इमोशनल हो जाएगी।
वहीं आने वाले दिनों में खुलासा होगा कि झनक के सामने एक बड़ी सच्चाई सामने आएगी।
कहा जा रहा है कि मेकर्स शो में ट्विस्ट लाने के लिए अर्शी को झनक की बहन बना देंगे।
दरअसल अर्शी की मां ने बृजभूषण से शादी की थी, लेकिन बाद में उसे धोखा दे दिया था।
उसने चाल चलकर उसका हिस्सा लिया और फिर उसे छोड़कर चली गईं।
ऐसे में देखान खास होगा कि जब यह बात झनक को पता चलेगी, तो उसका क्या हाल होगा।
वहीं अनिरुद्ध और झनक का मिलन कैसे होगा उसका भी इंतजार है।
Explore