स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि आदित्य को झनक के फोन से मैसेज मिलते हैं कि वो उससे शादी करना चाहती है।
हालांकि, झनक सबके सामने कहती है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उसने ये मैसेज किए ही नहीं है। इसके बाद, अनिरुद्ध और आदित्य झनक से कहते हैं कि वो सच का पता लगाकर रहेंगे।
इसके लिए बोस हाउस में अनिरुद्ध ने पुलिस को भी बुलाया है। पुलिस सबके फिंगरप्रिंट लेगी।
बिपाशा अपने फिगंरप्रिंट देने से मना करेगी तो पुलिस उससे कहेगी कि अगर वो फिंगरप्रिंट नहीं देती है तो सारा शक उसपर जाएगा। इसके बाद, बिपाशा अपने फिंगरप्रिंट देगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो बिपाशा की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। सभी घरवालों को पता चलेगा कि बिपाशा ने ही झनक के फोन से वो मैसेज किए हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिपाशा की सच्चाई जाने के बाद वो उसे सुनाएगा?
सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले एपिसोड्स में देखने को मिल सकता है कि अनिरुद्ध झनक के साथ रहने का फैसला ले सकता है।
वो झनक से शादी करने का फैसला ले सकता है। अर्शी को छोड़ अनिरुद्ध झनक के साथ रहना चाहता है, लेकिन अर्शी ऐसा होने नहीं देना चाहती है।
रिपोर्ट्स की मानें चतो अर्शी को जैसे ही अनिरुद्ध पर शक होगा कि वो झनक के साथ रहने का फैसला लेने वाला है, उस दिन अर्शी अनिरुद्ध को बताएगी को वो प्रेग्नेंट है।
बता दें, सीरियल में कुछ वक्त पहले अर्शी की मां ने उसे प्रेग्नेंट होने का नाटक करने की सलाह दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो सच में प्रेग्नेंट होगी या वो सिर्फ झूठ बोलेगी।
NEXT
Explore