Jawan Prevue Out: शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज, दमदार एक्शन से भरपूर
फैंस का इंतजार खत्म..। शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। रिलीज से पहले ही शाहरुख खान, फिल्म जवान सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
Jawan Prevue Out: शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज, दमदार एक्शन से भरपूर
दो दिन पहले ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि आज फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया जाएगा।
Jawan Prevue Out: शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज, दमदार एक्शन से भरपूर
तब से लेकर अब तक फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई था और फिल्म का प्रीव्यू देखने के बाद तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
Jawan Prevue Out: शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज, दमदार एक्शन से भरपूर
फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म और एक्टर दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं।
जवान के प्रीव्यू क्लिप की शुरुआत ही धमाकेदार तरीके से होती है। शाहरुख कहते हैं कि नहीं पता कौन हूं, पाप हू या पुण्य हूं..।
क्लिप में शाहरुख खान को अलग-अलग अवतार में देखा जा रहा है। कभी एक्टर जवान तो कभी गंजे तक नजर रहे हैं।
फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और नयनतारा की छोटी सी झलक दिखी है। खास बात ये रही है कि फिल्म में शाहरुख खान विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब वो विलेन बनते हैं, तो उनके सामने कोई हीरो नहीं टिक पाता है।
प्रीव्यू देखकर साफ है कि एक्टर खौफ और एक्शन दोनों का मिक्स कॉम्बिनेशन लेकर आ रहे हैं..।
फैंस के लिए प्रीव्यू देखने के बाद ट्रेलर का इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है। शाहरुख फिल्म में आधुनिक हथियारों से धमाकेदार एक्शन करते दिख रहे हैं। हालांकि फिल्म कई सस्पेंस से भरी हुई है।
गौरतलब है कि फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी और कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर12 जुलाई को रिलीज हो सकता है। एक्टर फिल्म जवान से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर रहे हैं।