जाह्नवी कपूर ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बड़ी मुकाम हासिल कर ली है.
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हो गई हैं.
जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक फोटो औए वीडियो से इंटरनेट पर बवाल मचाए रहती हैं.
इस बार भी जाह्नवी कपूर ने हर बार की तरह अपनी एक ऐसा लुक साझा किया है, जिसे देख फैंस भी चौंका गए है.
जाह्नवी ने काउगर्ल लुक कैरी करने के लिए ब्राउन स्ट्रैपलेस कॉर्सेट टॉप पहना है, जिसमें आगे लेस-टाईअप डिटेल है.
जाह्नवी की बॉडी पर अच्छे से फिट हो रहा था और उनकी टोंड बॉडी को और निखारने का काम कर रहा है.
कॉर्सेट के ब्राउन कलर और स्ट्रक्चर्ड डिजाइन ने जाह्नवी के लुक को बोल्ड और स्टाइलिश बनाया, जिससे उनका स्टाइल एलिवेट हो रहा है.
जाह्नवी ने अपने ब्राउन कॉर्सेट के साथ शाइनी मेटैलिक स्नेकस्किन प्रिंट शॉर्ट्स पहने है.
छोटे और शाइनी शॉर्ट्स ने जाह्नवी के आउटफिट में एक बोल्ड टच जोड़ दिया है.
एक्ट्रेस जाह्नवी के न्यूड लिप्स और ब्रोंज्ड मेकअप उनके चेहरे के फीचर्स को उभार रहा था.
जाह्नवी की इस पोस्ट ने कुछ ही मिनटों में में सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. उनकी पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में लाइक्स की बाढ़ आ गई है.
फैंस जाह्नवी की अदाओं की तारीफ़ करते उन्हें "ग्लैमर क्वीन" कहा, जबकि अन्य ने उनके कैप्शन से सहमति जताते हुए उन्हें "परफेक्ट" कहा.