मानसून आते ही बजारों में जामुन दिखाई देने लगता है, जामुन खाने में स्वादिष्ट तो होता ही है साथ ही इसके बहुत से फायदे भी होते हैं.
जामुन के बीजों में जंबोलाना होता है, जो शुगर लेवल को नेचुरल तरीके से कंट्रोल करता है. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है.
इसमें पोटैशियम प्रचुर मात्रा में होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करता है.
जामुन फाइबर से भरपूर होता है और कैलोरी में कम, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और वजन कम करने में सहायता मिलती है.
जामुन में मौजूद विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को हेल्दी बनाते हैं. यह पिंपल्स, झुर्रियों और दाग-धब्बों से भी राहत दिलाता है.
जामुन में आयरन और विटामिन-सी होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाकर थकावट और कमजोरी से बचाता है.
जामुन की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे मसूड़ों से खून आना और सूजन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.
जामुन के सेवन से ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और पुरानी खांसी जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
जामुन की छाल और बीज का सेवन ल्यूकोरिया (सफेद पानी) की समस्या से राहत दिलाने में उपयोगी माना जाता है.
जामुन का सेवन तनाव और मानसिक थकावट को कम करता है. यह मूड बेहतर बनाने में भी मदद करता है.