स्वस्थ रहने के लिए सही दिनचर्या जरूरी है, सही दिन के लिए सबसे पहले आपको अपने रात की नींद पूरी करनी बहुत जरूरी है.
बहुत से लोग रात में जल्दी नींद नहीं आने की समस्या का सामना कर रहे हैं.
नींद लाने के लिए सबसे पहले आपको जल्दी खाना खाने की आदत डालनी होगी , सोने के लगभग 2-3 घंटे पहले खाना खा लें
सोने से लगभग 1 घंटे पहले फोन, लैपटॉप से दूरी बना लें.
रोजाना सोने के सेम टाइम पर सो जाएं और जिस टाइम पर उठना है उस टाइम पर उठें, इससे आपका बॉडी क्लॉक सही रहेगा.
अगर आप चाहते हैं कि आरामदयाक नींद आ सके तो आप कमरे में अंधेरा करें या डिम लाइट जला कर रखें, साथ ही आरामदायक गद्दे का उपयोग करें.
सोने से पहले आप हल्का गर्म दूध पी सकते हैं, इससे जल्द ही आपको नींद आने लगेगी.
इन उपायों से रात में आसानी से नींद लाकर आप अपनी दिनचर्या सुधार सकते हैं.