बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं जय मदान के बताए खास टोटके जिससे बाल झड़ना तुरंत बंद हो सकता है.
सबसे पहले अपने झड़े हुए बालों को इकट्ठा करें, ये बाल कंघी, फर्श या तकिये से भी इकट्ठा किए जा सकते हैं.
अब इन बालों को अपने सिर के चारों ओर उल्टी दिशा (एंटी-क्लॉकवाइज) में 27 बार घुमाएं.
ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया शांत मन और बिना रुकावट के की जाए.
एक मिट्टी का दीया लें और उसमें थोड़ा कपूर रखें.
अब इन बालों को कपूर के साथ दीए में जला दें.
जलाने के बाद जो राख बचे, उसे सुरक्षित तरीके से संभालें.
इस राख को घर के बाहर किसी सार्वजनिक कूड़ेदान में फेंक दें, या फिर आप चाहें तो राख को शौचालय में बहा भी सकते हैं.