जय और वीरू की जोड़ी एक बार फिर साथ में, CM भूपेश और मंत्री सिंहदेव साथ...

विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर और सरगुजा के कार्यक्रम में साथ पहुंचे।
दोनों रायपुर से एक साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।
सरगुजा के सेहत बाजार में लजीज जलपान के बाद चाय की चुस्की भी ली।
बस्तर में हितग्राहियों को चेक और 50 छात्राओं को किया साइकिल का वितरण।
बस्तर में बादल अकादमी के रिकॉर्डिंग स्टूडियो का हुआ शुभारंभ
CM भूपेश ने किया विभिन्न स्टालों क़ा अवलोकन
जिले को 637 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
बस्तर के सभी जिला मुख्यालयों में बीएड-डीएड कॉलेज, नवीन सड़क, स्टेडियम, नए पुलिस थाना भवन, स्कूलों का किया ऐलान
बस्तर के बाद जय और वीरू की जोड़ी सरगुजा पहुंची।
सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश ने 334 हजार करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उदयान के 15 गुफाओं पर आधारित कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन।
सीएम भूपेश और मंत्री सिंहदेव ढोलक पर थाप देते थिरके भी।