iOS 26 का बीटा 6 अपडेट आ चुका है. बड़े बदलाव नहीं हैं,
6 नई रिंगटोन जोड़ी गईं Buoyant, Dreamer, Surge जैसी टोन शामिल की गई है.
लिक्विड ग्लास इफेक्ट अब ज्यादा स्मूद दिखेगा है.
पासकोड स्क्रीन पर बटन और टेक्स्ट और ज्यादा ट्रांसपेरेंट दिखेंगे.
लॉक स्क्रीन की घड़ी साफ और क्लीन लुक में नजर आएगी.
ऐप्स की नेविगेशन में ज्यादा क्लैरिटी और ट्रांसपेरेंसी रहेगी.
ऐप ओपन-क्लोज में बाउंसी, तेज एनिमेशन देखने को मिलेगा.
UI में छोटे विजुअल टच, जो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे.