प्राइवेट पार्ट की सफाई महिला और पुरुष दोनों के लिए जरूरी है.
प्राइवेट पार्ट की सफाई यानी हाईजीन हमारी डेली लाइफ का पार्ट होना चाहिए.
लेकिन बहुत लोगों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है की प्राइवेट पार्ट को दिन में कितनी बार धोना चाहिए?
प्राइवेट पार्ट को दिन में 1–2 बार रोज़ साफ करना काफी होता है.
क्योंकि प्राइवेट पार्ट खुद को अपने आप साफ़ कर सकते हैं.
बार बार प्राइवेट पार्ट को साफ़ करने से good bacteria खत्म हो जाती है. जिससे ड्रायनेस, खुजली, जलन हो सकती है.
हालाँकि सेक्स के बाद, पीरियड, ज्यादा पसीने आने पर ज़रूरत अनुसार साफ कर सकते हैं.
प्राइवेट पार्ट को साफ़ करने के लिए गुन गुना पानी ही काफी है.