Independence Day 2023: इस साल देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है. बचपन में हमें राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंग का महत्व और मतलब समझया जाता है, लेकिन बड़े होने पर बहुत ही कम लोग सारी चीजें याद रख पाते हैं. आइये जानते हैं राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों का मतलब
झंडे की चौड़ाई और उसकी लंबाई का अनुपात दा तीन होता है. सफेद पट्टी के केंद्र में गहरे नीले रंग का पहिया है जो चक्र का प्रतिनिधित्व करता है.
इसका व्यास लगभग सफेद पट्टी की चौड़ाई के बराबर होता है और इसमें 24 तीलियां होती हैं.
वहीं धर्म चक्र के साथ सफेद रंग की बीच की पट्टा हिंदुस्तान के मूल स्वरूप शांति और सच्चाई को दर्शाती है.