इमली खाना किसे नहीं पसंद है स्वाद में खट्टी मीठी लगने वाली इमली सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमली से आपकी त्वचा में बेहतरीन हो सकती है.

इमली का फेस पैक चेहरे की गंदगी हटाकर नेचुरल ग्लो देता है.

10-15 मिनट इमली को भीगाकर पल्प निकाल ले.

इमली में शहद या दही मिलाने से त्वचा मुलायम और हाइड्रेट रहती है.

इमली और हल्दी दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करती है.

बेसन के साथ इमली लगाने से डेड स्किन साफ होती है.

सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट जरूर करें.