आईएएस अधिकारी प्रियंका गोयल की कहानी उन सभी लोगों को मोटिवेट करती है जो असफलता के बाद हार मान जाते हैं.
आईएएस अधिकारी प्रियंका गोयल दिल्ली की रहने वाली है. प्रियंका के पिता एक व्यवसायी हैं और मां गृहिणी हैं.
प्रियंका गोयल ने पीतमपुरा के महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल 12वी की जिसमे उन्हें 93% अंक मिले थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की.
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद से ही वह सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गई.
प्रियंका गोयल ने यूपीएससी परीक्षा के टोटल 6 अटेंप्ट दिए थे. जिसमे उन्हें 5 बार असफलता मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
पहले अटेंप्ट में प्रियंका 0.3 अंक से चूक गईं, दूसरे में कट-ऑफ से सिर्फ़ 0.7 अंक, तीसरे में यूपीएससी मेंस परीक्षा में फेल, चौथे में CSAT में पीछे रह गई, 5वें में वह प्रीलिम्स में फेल हो गई थीं.
लेकिन प्रियंका ने हार नहीं मानी, इधर सोसाइटी और शादी का प्रेशर पड़ने लगा , उन्होंने फिर कोशिश की और 2022 में उन्होंने अपना छठा प्रयास किया. जिसके लिए 17-18 घंटे तक पढ़ाई की.
आखिरकार छठे और आखिरी प्रयास में प्रियंका गोयल को UPSC साल 2022 में 369वीं रैंक के साथ सफलता मिली.
प्रियंका गोयल को ब्यूटी विद ब्रेन का भी टैग मिला हुआ है क्योंकि खूबसूरती में वो किसी मॉडल से कम नहीं है.
प्रियंका गोयल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. जहाँ अक्सरअपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.