IAS Pari-MLA Bhavya Wedding: IAS परी संग BJP विधायक ने रचाई शादी, सामने आई सात फेरे-वरमाला पहनते खूबसूरत तस्वीरें...
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते, बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की शादी हो गई है.
MLA भव्य बिश्नोई ने IAS परी विश्नोई से 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में की जिसमें कई वीआईपी शामिल हुए.
24 दिसंबर, 2023 को भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई एक पारंपरिक विवाह समारोह में एक-दूसरे के हुए.
शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कम्बाइन पोस्ट डाली जिसमें उनका वेडिंग लुक सामने आया.
शादी में भव्य ने ने मैचिंग पगड़ी और दोशाला के साथ क्रीम रंग का बंद गला सूट पहना था.
बंद गला लॉन्ग सूट के साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था. गले में मोतियों की माला भी पहन रखी थी.
दूसरी ओर IAS परी मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सटल मेकअप और कुंदन ज्वैलरी से IAS परी का ब्राइडल लुक सामने आया था.
मांग सिन्दूर, बिंदी, ब्लश और डार्क आई ब्रोज, मांग पट्टी के साथ लाइट लिपस्टिक ने IAS परी को ब्राइडल लुक दिया था.
परी बिश्नोई ने 3 मई 2023 को बीकानेर के एक रिसॉर्ट में पारंपरिक अनुष्ठान के बाद दार्जिलिंग में भव्य से सगाई की थी.
2019-2020 बैच की आईएएस अधिकारी परी फिलहाल सिक्किम कैडर में तैनात हैं
NEXT
Arbaaz khan Wedding