कर्नाटक के कलिबुर्गी जिले की डिप्टी कमिश्नर आईएएस फौजिया तरन्नुम(IAS Fauzia Tarannum) चर्चा में हैं.
आईएएस फौजिया तरन्नुम को भाजपा नेता रवि कुमार ने पाकिस्तानी कह दिया था. जिसका बाद से विवाद छिड़ा हुआ है.
आईएएस फौजिया तरन्नुम 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
फौजिया तरन्नुम कर्नाटक के बेंगलुरु की रहने वाली हैं. उनका जन्म 2 अप्रैल 1992 को हुआ था.
उनकी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु के बिशप कॉटन गर्ल्स हाईस्कूल से हुई है, वहीँ ज्योति निवास कॉलेज से उन्होंने बीकॉम किया है.
फौजिया ने क्राइस्ट कॉलेज बेंगलुरु से फाइनेंस में एमबीए किया, जिसमे गोल्ड मेडलिस्ट रहीं. उनके पास सस्टेनबल डेवलपमेंट का डिप्लोमा भी है.
उन्होंने TCS में एनालिस्ट की जॉब की, उसके बाद जॉब छोडकट 2010 में UPSC की तैयारी करने लगी.
पहले प्रयास में साल 2011 में उन्होंने UPSC परीक्षा 307 रैंक के साथ पास की और IRS अधिकारी बनीं. IRS के रूप में ही अपने होम टाउन में ज्वाइन किया.
उन्होंने दुबारा साल 2014 में यूपीएससी की परीक्षा पास की जिसमे 31वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनी.
लोक प्रशासन में आईएएस फौजिया तरन्नुम के अच्छे काम के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जा चूका है.