तेलंगाना वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. वी.एस. अलगु वर्षिणी इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चे में आ गयी है.
आईएएस अधिकारी डॉ. वी.एस. अलगु वर्षिणी ने गुरुकुल स्कूल के छात्रों को टॉयलेट और हॉस्टल के कमरों की सफाई के लिए प्रिंसिपल को आदेश दिया है.
आईएएस का कहना है छात्रों को कमरे और अपने शौचालय की सफाई करनी चाहिए वो खुद क्यों नहीं साफ कर सकते? जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ है.
मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग(NSCC) ने तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेश को नोटिस भेज कार्रवाई का आदेश दिया है.
आईएएस अधिकारी डॉ. वी.एस. अलगु वर्षिणी वर्तमान में तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस सोसाइटी की सचिव है.
तेलंगाना कैडर की आईएएस डॉ. वी.एस. अलगु वर्षिणी 2012 बैच अधिकारी है. वह तेलंगाना में कई बड़े पदों पर रह चुकी है.
आईएएस वर्षिणी का जन्म तमिलनाडु के पोलाची में हुआ था वो शुरू से पढाई में तेज थी.
स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने चेन्नई विश्वविद्यालय में दंत चिकित्सा में डिग्री पूरी की है. पीजी की तैयारी के बाद वो उन्हें सिविल सर्विस में रूचि आयी.
यूपीएसी परीक्षा देने के बाद डॉ. वी.एस. अलगु वर्षिणी आईएएस बन गयी.
फुलब्राइट-नेहरू मास्टर फ़ेलोशिप के लिए चुनी जाने वाली तेलंगाना कैडर की पहली सिविल सेवक हैं.