ऋतिक रोशन की पहली फीस कितनी थी? अब एक वसूलते है इतने करोड़

ऋतिक रोशन आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस और सेलेब्स इस सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था.
डेब्यू फिल्म से ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल करने वाले ऋतिक रोशन ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है.
आज वो टॉप रईस एक्टर में भी शामिल हैं. लेकिन, क्या आपको ऋतिक की पहली सैलरी के बारे में पता है?
साल 1980 की फिल्म ‘आशा’ में ऋतिक रोशन ने काम किया था. उस वक्त ऋतिक 6 साल के थे.
इस फिल्म में जितेंद्र, रीना रॉय और तल्लूरी माहेश्वरी ने अहम किरदार निभाया था. इसका डायरेक्शन ऋतिक रोशन के नाना जे.
ओम प्रकाश ने किया था. इस पिक्चर के लिए ऋतिक को उनकी पहली सैलरी के रूप में 100 रुपये दिए गए थे.
ऋतिक रोशन अब एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये तक फीस वसूल रहे हैं. अपनी पिछली फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए उन्होंने इतनी ही रकम चार्ज की थी.