बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋशिता भट की फैशन डायरी बेहद शानदार है।
एक्ट्रेस ने एक बार फिर फैशन सेंसिबिलिटी से लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
ऋशिता भट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
ऋशिता भट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें एक्ट्रेस ब्लू कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं।
ऋशिता भट ने अपने बालों का खुला रखा है। एक्ट्रेस ने अपने फेस पर ग्लोइंग मेकअप किया हैं। इस लुक में एक्ट्रेस खूबसूरती लग रही हैं।
ऋशिता भट ने ग्लोइंग मेकअप के साथ सिल्वर कलर की कान के झुमका पहना है। एक्ट्रेस अपने हाथ में सिल्वर कंगन और एक रिंग पहना है।
ऋशिता भट ने ब्लू साड़ी में किलर पोज दिए हैं। इस ड्रेस में अपनी हुस्न की बिजली गिरते दिखाई दे रही हैं।
ऋशिता भट ने फोटोज के कैप्शन में लिखा-"Draped in dreams, dipped in blue"।
कमेंट सेक्शन में फैंस हार्ट और फायर इमोजी की बरसात कर रहे हैं। फैंस ऋशिता भट की अदाओं को 'कातिलाना' कह रहा है।