कलौंजी का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों का झड़ना कम करता है और उनकी जड़ों को मजबूत बनाता है।

कलौंजी में एंटीफंगल प्रापर्टीज़ होती हैं।कलौंजी का तेल स्कैल्प को फंगल इंफेक्शन से बचाता है।
ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर कलौंजी का तेल स्कैल्प की तरफ रक्त संचार बढ़ाता है जिससे नए बालों का उगना आसान होता है।
कलौंजी का तेल स्कैल्प को सूजन, डैंड्रफ और डिसीज़ से बचाता है।
कलौंजी खुद भी एसेंशियल ऑयल से भरपूर होती है जो बालों को पोषण देती है।
कलौंजी बेजान बालों में जान डालती है और उन्हें चमकदार बनाती है। इसमें मौजूद लिनोलेनिक एसिड बालों को वक्त से पहले सफेद होने से बचाता है।
घर पर कलौंजी का तेल ऐसे बनाएं
कलौंजी का तेल बनाने के लिए आधा कप कलौंजी के बीजों को मिक्सी में बारीक पीस लें।
आधा कप कैस्टर ऑयल और 1 कप नारियल का तेल मिक्स करें। इसमें कलौंजी के पिसे हुए बीज डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
अब इस तेल को डबल बाॅयलर मैथड से एक घंटे के लिए गैस पर धीमी आंच पर पकाएं ।
इसके बाद इसे 3 से 4 बार अच्छी तरह छान लें जिससे तेल में कलौंजी के बीज बाकी ना रहें।
अब इसे एयर टाइट कांच के जार में भर लें। हफ्ते में दो बार इसे लगाएं। आप रात भर के लिए इसे लगाकर छोड़ सकते हैं और अगले दिन बाल धो लें।
प्रिय पाठक,हमारा यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
NEXT
Explore