सफेद रंग के जूते पहनने में काफी अच्छे लगते हैं.
पर जरा-सी धूल, हल्की सी कीचड़ और पसीने से गंदे हो जाते हैं.
जूते को बार धो भी नहीं सकते क्योंकि ये खराब हो जाते हैं ऐसे में कुछ टिप्स आजमा सकते हैं.
इसके लिए चाहिए- बेकिंग सोडा, कोई भी हल्का कपड़े धोने वाला साबुन/डिटर्जेंट, नॉर्मल वाइट टूथपेस्ट, पुराना टूथब्रश या छोटा सॉफ्ट ब्रश और एक कप पानी.
सबसे पहले सूती कपड़े या ब्रश से जूतों पर जमी सूखी धूल और मिट्टी को साफ़ कर लें.
एक कटोरी में बेकिंग सोडा, साबुन/डिटर्जेंट और टूथपेस्ट लें और मिलाकर पेस्ट बना लें.
ब्रश की मदद से पेस्ट जूतों पर लगाकर हल्के हाथ से ब्रश को रगड़ें.10 - 15 मिनट तक रहने दें.
इसके बाद गीले कपड़े या हल्के पानी से पेस्ट को साफ कर करके छांव वाली जगह में जूतों को सूखने दें.